स्पोर्ट्स

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक उपलब्धि दिग्गज धावक मिल्खा सिंह को समर्पित किया

Tokyo Olympics: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शनिवार को अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को दिग्गज धावक मिल्खा सिंह को समर्पित किया जिनका जून में कोविड-19 के कारण निधन हो गया था। नीरज की तरफ से मिले इस सम्मान से मिल्खा सिंह के पुत्र और स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह भावुक हो गये और उन्होंने तहेदिल से उनका आभार व्यक्त किया। भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोपड़ा ने कहा, ”मिल्खा सिंह स्टेडियम में राष्ट्रगान सुनना चाहते थे। वह अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका सपना पूरा हो गया।”

जीव ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, ”पिताजी वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे। एथलेटिक्स में पहले स्वर्ण पदक से उनका सपना आखिर सच हुआ। यह ट्वीट करते हुए मैं रो रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि ऊपर पिताजी की आंखों में भी आंसू होंगे। यह सपना साकार करने के लिये आभार। ” उन्होंने आगे लिखा, ”आपने न सिर्फ ओलंपिक खेलों में देश के लिये एथलेटिक्स का पहला स्वर्ण पदक जीता, आपने इसे मेरे पिता को समर्पित किया। मिल्खा परिवार इस सम्मान के लिये तहेदिल से आभार व्यक्त करता है। ”

भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय एथलेटिक्स के कुछ महान खिलाड़ी भावुक हो गये जबकि कुछ इस नयी शुरुआत से काफी खुश थे। इन सभी ने उनकी उपलब्धि को देश के खेल इतिहास के लिये महत्वपूर्ण और बदलाव लाने वाला क्षण करार दिया। चोपड़ा शनिवार को ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गये।

उन्होने देश को ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में पहला ओलंपिक पदक दिलाया। महान एथलीट पीटी ऊषा ने केरल से अपने घर से कहा, ”नीरज ने जब स्वर्ण पदक जीता, मैं भावुक हो गयी। यह ऐतिहासिक क्षण है और निश्चित रूप से हमारे एथलेटिक्स इतिहास का महत्वपूर्ण पल है। ” यह पूछने पर कि क्या वह भावुक हो गयी थीं क्योंकि वह 1984 ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गयी थीं तो ऊषा ने कहा, ”आज यह शानदार क्षण था और हमें इसका लुत्फ उठाना चाहिए। ” उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि यह स्वर्ण भारतीय एथलेटिक्स को एक अन्य स्तर पर ले जायेगा। हम एथलेटिक्स के अपने प्रशंसकों को ओलंपिक में एथलेटिक्स का पदक नहीं दे सके थे। मुझे लगता है कि हमने नीरज के स्वर्ण पदक से इसकी भरपायी कर दी। ”

हालांकि उन्होंने कहा कि वह शुरू में चोपड़ा से स्वर्ण पदक की उम्मीद नहीं कर रही थीं लेकिन दूसरे थ्रो में उनके प्रयास से उन्हें लगा कि वह स्वर्ण पदक ही जीतेगा। भारत की विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक विजेता अंजू बॉबी जार्ज भी ऊषा की बात से सहमत थीं। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय एथलेटिक्स में कई अच्छी चीजों की शुरुआत होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ”इसलिये यह भारतीय एथलेटिक्स में चीजों को बदलने वाला पल होना चाहिए। विश्व चैम्पियनशिप (2003) में मेरे पदक से भारतीय एथलेटिक्स में बेहतरी के लिये काफी बदलाव हुए। हमने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतना शुरू कर दिया। हमें नीरज के स्वर्ण पदक से यही उम्मीद है। ” भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सीनियर उपाध्यक्ष अंजू ने 23 वर्षीय चोपड़ा के बारे में बात करते हुए कहा, ”वह अभी काफी युवा है और हम उससे आगामी टूर्नामेंट और ओलंपिक में काफी उम्मीदें कर सकते हैं। ”

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया ने चोपड़ा के अनुशासन और लक्ष्य को हासिल करने के उनके दृढ़निश्चय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ”वह काफी अनुशासित खिलाड़ी है और फाइनल में उसका आत्मविश्वास झलक रहा था। वह कोई दबाव नहीं ले रहा था। ”

Related Articles

Back to top button