राजनीतिराष्ट्रीय

‘कश्मीर में भारत माता की जय बोलने वालों को पिटवा रही है BJP’

एजेन्सी/ nit-srinagar-row-1459930004जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एनआईटी स्टूडेंट्स के ऊपर हुई लाठीचार्ज का मामला गरमा गया है। विपक्षी पार्टियां बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा रहे हैं। बता दें कि एनआईटी में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। इस विरोध जताते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और राज्य की सरकार को घेरने की कोशिश की है। 

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘भाजपा कश्मीर में ‘भारत माता की जय’ कहने वालों की पिटाई कर रही है और बाक़ी देश में ना कहने वालों की पिटाई कर रही है।’ 

तिरंगे के सम्मान के लिए श्रीनगर जाएंगे

आप आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि क्या बीजेपी सरकार ने तिरंगा फहराने जाने के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है? अपने अगले ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा- अगर NIT स्टूडेंट्स को इंसाफ और तिरंगे के सम्मान के लिए श्रीनगर जाना पड़ा तो जायेंगे भी। अभी देखें कितना गिरते है भाजपाई।

क्या है एनआईटी विवाद?

31 मार्च को कैंपस में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारत की हार के बाद कश्मीरी बच्चों के भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित भारतीय तकनीकी संस्थान (एनआईटी) में विवाद हो गया था। संस्थान में अध्ययनरत छात्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ कुछ शिक्षकों ने भी कॉलेज में भारत की हार का जश्न मनाया। इसका गैर कश्मीरी बच्चों ने विरोध किया तो कश्मीरी बच्चों ने प्रथम वर्ष में अध्यनरत कुछ बच्चों की पिटाई कर दी। बाद में सीनियर कक्षाओं के गैर कश्मीरी बज्जों ने जवाब में उनकी पिटाई कर कॉलेज परिसर में तिरंगा फहरा दिया और जन गण मण गान भी गाया।

Related Articles

Back to top button