टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कश्मीर में मुठभेड़ स्थल से फरार हुआ आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर: कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को मुठभेड़ स्थल से फरार हुए एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले सुबह मोचवा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। पुलिस ने कहा कि एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद किया गया है।

पुलिस ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, ” मुठभेड़ स्थल से भागे एक दूसरे आतंकवादी को ख्रिव में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है। एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।”

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Related Articles

Back to top button