टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देशवासियों से आज ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बाद कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। यह उनकी मन की बात कार्यक्रम का 83वां एपिसोड होगा। पीएम मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में संसद के शीताकालीन सत्र, कृषि कानून और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोम समेत अन्य मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।

कोरोना वायरस को ओमीक्रोन वैरिएंट दुनियाभार के लिए चिंता का विषय बना गया है। पीएम मोदी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुबह 11 बजे इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्‍यूज और मोबाइल एप पर प्रसारित किया जाएगा। मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों से संवाद करते हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं।

मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था। इससे पहले 24 अक्टूबर को प्रसारित मन की बात की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के कार्यान्वयन पर जोर दिया था। पीएम ने इस बात पर भी प्रकाश डाला था कि भारत दुनिया के पहले देशों में से एक है, जो ड्रोन की मदद से अपने गांवों में जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button