दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) से स्वैच्छिक रिटायरमेंट (वीआरएस) ले लिया है। आयकर विभाग में उन्होंने 22 सालों तक काम किया।
वह दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण में आयकर आयुक्त के पद पर तैनात थीं। उन्होंने इसी साल वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिस पर हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक आदेश जारी किया है।
सीबीडीटी आईआरएस का कैडर नियंत्रण विभाग है। सीबीडीटी ने अपने आदेश में कहा है कि वीआरएस 15 जुलाई से प्रभावी होगी। वह पेंशन लाभ लेने की हकदार होंगी क्योंकि उन्होंने 20 साल से अधिक समय तक सेवा दी है।