नई दिल्ली: बीजेपी सांसद महेश गिरी रविवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठ गए है। महेश गिरी का कहना है कि जब तक केजरीवाल उनसे माफी नहीं मांगते उनका अनशन जारी रहेगा।
ये है मामला
दरअसल, केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन पर एमसीडी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था। जिन आरोपियों का जिक्र केजरीवाल ने अपने ख़त में किया था उसमें एक नाम बीजेपी सांसद महेश गिरी का जबकि दूसरा नाम दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर का था।
केजरीवाल को किया था बहस के लिए आमंत्रित
दरअसल, गिरी ये मांग कर रहे हैं कि केजरीवाल अपने आरोपों को लेकर सार्वजनिक रूप से बहस करें। गिरी ने अपने खिलाफ सबूत पेश करने के लिए रविवार शाम 4 बजे उन्हें कंस्टीट्यूशन क्लब में आमंत्रित किया था, लेकिन केजरीवाल के इनकार के बाद वह धरने पर बैठ गए हैं। 16 मई को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एमसीडी के वकील एमएम खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस दिन खान की हत्या हुई उसके अगले ही दिन वह सीपी में एक होटल की लीज की शर्तों पर आदेश देने वाले थे।
NDMC वकील हत्याकांड में दिल्ली पुलिस का बयान
-होटल मालिक रमेश कक्कड़ ने रची साज़िश
-कक्कड़ के होटल कनॉट का केस चल रहा था
-140 करोड़ की रिकवरी करनी थी NDMC को
-एम एम ख़ान इस केस को देख रहे थे
-एम एम ख़ान ईमानदार थे, कक्कड़ को केस हारने का डर
-14 मई को सुनवाई पूरी, 17 मई को फ़ैसला आना था
-कक्कड़ ने एम एम ख़ान को सबक सिखाने की सोची
-ख़ान की हत्या के लिए 2 लाख की सुपारी दी
-रमेश कक्कड़ ने 50 हज़ार रुपये एडवांस में दिए
-16 मई को क़ातिलों ने दफ़्तर से ही ख़ान को फ़ॉलो किया
-एम एम ख़ान को उनके घर के पास गोली मारी