अजब-गजब

क्या आप भी मानते हैं इन बेतुके अंधविश्वासों को ?

भारत में अन्धविश्वास की जड़े काफी गहराई तक फैली है. यहाँ के लोग अंधविश्वासों को बड़ी ही श्रद्धा के साथ मानते हैं और उन पर यकीन भी करते हैं. हालाँकि अब धीरे धीरे शहरों में और युवाओं में इनको लेकर कोई विशवास नहीं है पर भी कहीं ना कहीं लोग ऐसे हैं जो इनसे पीछे नहीं छुडाना चाहते. आप भी कुछ ना कुछ ऐसे तरीके को मानते होंगे जो बेतुके होते हैं तो आज हम आपको 10 ऐसे बेतुके अन्धविश्वास से रूबरू कराएँगे जिनका कोई भी मतलब नहीं है लेकिन फिर भी लोग इन्हे मानते हैं और डरते भी हैं.क्या आप भी मानते हैं इन बेतुके अंधविश्वासों को ?

1. प्याले भर चावल में चॉप-स्टिक को खड़ा रखने का मतलब है, किसी की मौत होगी.

2. दिन के वक्‍त, एक उल्लू को देखना अपशगुन है.

3. किसी समारोह में दीया बुझने का मतलब है कि वहाँ आस-पास दुष्टात्माएँ घूम रही हैं.

4. घर के फर्श पर छतरी गिरने का मतलब है कि उस घर में किसी का खून होने वाला है.

5. बिस्तर पर टोपी रखना अशुभ है.

6. घंटी की आवाज़ से भूत-प्रेत भाग जाते हैं.

7. अगर कोई अपने जन्मदिन पर एक ही फूँक में सारी मोमबत्तियाँ बुझा दे तो उसकी दिल की मुराद पूरी होगी.

8. झाड़ू को बिस्तर पर टेक कर रखने से उसमें रहने वाली दुष्टात्माएँ बिस्तर पर अपना जादू कर सकती हैं.

9. काली बिल्ली रास्ता काट दे तो कुछ बुरा होनेवाला है.

10. सीड़ी के नीचे से गुज़रना अपशगुन होता है.

Related Articles

Back to top button