स्पोर्ट्स

क्रिकेट की हार पर हॉकी की जीत का मरहम

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस में पाकिस्तान से 180 से मिली हार पर भारतीय क्रिकेट के खिलड़ियों पर तरह तरह के मज़ाक बनाये जा रहे है, अभी हालही में एक वीडियो सामने आया है जिसमे यह दिखाया गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी कैसे एक के बाद एक आउट होते चले गए, 

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बावजूद इन दो खिलाडिय़़ों ने जीता सबका दिल

क्रिकेट की हार पर हॉकी की जीत का मरहमजहा एक तरह भारत क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से बुरे तरह हारी है. उसी तरह भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने पकिस्तान को हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफइनल में 7-1 से हरा दिया है. वही भारत को हॉकी में मिली इस जीत के बाद लोगो ने हॉकी को लेकर फ़ेसबुक पोस्ट और ट्वीट करना शुरू कर दिया,

ये भी पढ़ें: बिहार के गवर्नर राम नाथ कोविंद होंगे NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार

क्रिकेट मिली भारत को हार पर बबीता फोगट ट्वीट किया कि अग़र आप भारतीय क्रिकेट से निराश हैं तो हॉकी देखिए. उनके बाद दिव्यांश ने ट्वीट,  भारत ने आज हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमी फ़ाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया है. कुछ तो है खुश होने के लिए. गौरी ने पोस्ट किया जिसमे बच्चा अपनी बैट को छीलकर हॉकी तैयार कर रहा है साथ ही ट्वीट किया, आखिर हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है, अगला ट्वीट अंकिता ने किया, इस बीच, इंडियन हॉकी टीम को थैंक्स. मैंने कहा था, क्रिकेट ओवररेटेड है.

Related Articles

Back to top button