क्रिकेट से कॉरपोरेट जगत में आये सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली :लगभग ढाई दशक तक इंटरनैशनल क्रिकेट के सबसे चमकते सितारे सचिन तेंडुलकर ने जीवन की नई पारी शुरू की है। सचिन अब कॉर्पोरेट वर्ल्ड में एंट्री कर चुके हैं। सचिन ने अपनी एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स लॉन्च की है। इस कंपनी को सचिन के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद के करियर के रूप में देखा जा रहा है।
सचिन ने टाटा ग्रुप के पूर्व सीनियर एग्जिक्युटिव मृणमॉय मुखर्जी को अपनी कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स का सीईओ बनाया है। पहले सचिन की कमर्शल ऐक्टिविटीज का जिम्मा वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप के पास था। अब इस कंपनी ने भारत में अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। 16 साल तक सचिन के मैनेजर रहे विनोद नायडू को भी नहीं भूले हैं। विनोद नायडूवर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप में जनरल मैनेजर थे और सचिन का काम देखते थे। सचिन ने उन्हें अपनी कंपनी जॉइन करने का भी ऑफर दिया था।