आजादपुर इलाके में नौकरी के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। एक कंपनी ने संविदा आधारित सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करीब चार सौ लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिया।
पीड़ितों ने शुक्रवार को आजादपुर स्थित कंपनी के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है। कीर्ति नगर निवासी पंकज ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने क्वीकर पर क्वालिटी ग्रुप ऑफ कंपनी का एक विज्ञापन देखा।
जिसमें कंपनी ने दावा किया था कि वह लोगों को संविदा आधारित सरकारी नौकरी मुहैया करवाएगी। कंपनी से संपर्क करने पर आवेदन शुल्क के नाम पर पांच से छह हजार रुपये लिए गए। पंकज के मुताबिक शुक्रवार को कंपनी ने उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया था।