State News- राज्यTOP NEWSदिल्लीफीचर्ड

दिल्ली महिला आयोग ने एक मासूम बच्ची की ज़िंदगी तबाह होने से बचा ली

child-marriageएजेंसी/ नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने एक मासूम बच्ची की ज़िंदगी तबाह होने से बचा ली. महिला आयोग को गुप्त सुचना मिली थी कि विकास कृष्ट इलाके में एक नाबालिग बच्ची कि शादी कराई जा रही है. मामले को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचर आयोग कि टीम ने 13 वर्षीय बच्ची कि शादी को रुकवाया.

जानकारी के मुताबिक महिला आयोग को किसी व्यक्ति ने सुचना दी थी कि विकास कुष्ट आश्रम में एक 13 वर्षीय लड़की की जबरन शादी कराई जा रही है. शादी के बाद लड़की को गुजरात भेजने की तैयारी थी. दिल्ली महिला आयोग ने इस सूचना पर फौरन संज्ञान लिया. और संबंधित जिले में अपनी मोबाइल हेल्पलाइन को मौके पर भेजा. जहां आयोग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर 13 वर्षीय लड़की की शादी को रुकवा दिया.

आयोग की टीम ने बताया कि लड़की के पिता की मौत हो चुकी है और उसकी सौतेली मां उसकी शादी कर रही थी. इस संबंध में महिला आयोग की तरफ से नंदनगरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

Related Articles

Back to top button