राष्ट्रीय
गरीब लड़की से फर्जी शादी कर विदेश जाने की कोशिश कर रहे भारतीय!

साल 2000 से 2016 के बीच करीब 3 लाख भारतीय अपने देश से निकलकर ऑस्ट्रेलिया में जा बसे हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो दूसरे देश या फिर ऑस्ट्रेलिया में बसने की कोशिश में फर्जीवाड़े का शिकार हो जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया हाई कमिशन ने भारत से उनके देश शिफ्ट होने वाले लोगों के लिए वॉर्निंग जारी की है.

बयान में ये भी कहा गया है कि जिनके आवेदन खारिज किए गए हैं उनमें से कई ने मोटी रकम चुकाई थी. लेकिन घोटाले का पर्दाफाश होने पर उन्हें नुकसान झेलना होगा. ये भी सामने आया है कि गरीब तबके के लाचार लोगों को फर्जी शादी के लिए राजी किया जाता है.