उत्तर प्रदेशलखनऊ

‘गाय हमारी माता है, मांस खाना जायज नहीं’ ; अपर्णा

aparna-yadav2_1446612069
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक बार फिर बीफ पर बयान दिया है। मंगलवार को सोशल मीडिय़ा ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है, इसका मांस खाना जायज नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनका ये बयान किसी धर्म विशेष पर कमेंट नहीं है। बता दें कि अपर्णा मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा ने ट्वीट किया, ‘गाय हमारी मां के समान है और इसका मांस खाना जायज बात नहीं है। गरीबों के बीच गाय काटने पर जो लोग आग भड़काते हैं ये वह अमीर हैं जो अपनी थाली में गौ मांस परोसते हैं। अगर अमीरों के पैसों से गाय का मांस खाया जाएगा तो हिंदुस्तान कल तालिबान कहलाएगा। मेरा ये बयान किसी विशेष धर्म पर टिप्पणी नहीं है। हमें अपनी मां को बचाना ही होगा।’इससे पहले अपर्णा ने बीफ और दादरी मामले पर यूएन जाने की धमकी देने वाले सपा नेता आजम खान का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि यूएन एक बड़ी संस्था है। ऐसी घटनाएं यूएन में जाएं या नहीं, ये बहस का मुद्दा हो सकता है, लेकिन आजम के खत से भारत की छवि खराब नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button