लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अदील बाकर (नाबाद 118) के शतक से साउंड इमेजेस ने 16वीं बीबीडी ए डिवीजन लीग में दो दिवसीय मैच के दूसरे दिन आरईपीएल क्रूसेडर्स के खिलाफ मैच ड्रा करा लिया। हालांकि साउंड इमेजेस को पहली पारी में बढ़त के चलते तीन अंक मिले जबकि आरईपीएल क्रूसेडर्स को एक अंक से संतोष करना पड़ा।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर दूसरे दिन आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 33.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। टीम से आकाश कौशल (50 रन, 51 गेंद, 4 चौके, चार छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। साउंड इमेजेस से मोनू पासवान ने 12 ओवर में तीन मेडन के साथ 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अदील बाकर व अनुभव श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले। जवाब में साउंड इमेजेस ने पहला विकेट 17 रन गंवाने के बाद अदील बाकर (नाबाद 118 रन, 198 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) व हिमांशु शर्मा (113 रन, 228 गेंद, 12 चौके) के शतकों से 114.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 376 रन बनाते हुए मैच ड्रा करा लिया। आरईपीएल क्रूसेडर्स से बंश राज ने तीन विकेट चटकाए। साउंड इमेजेस को पहली पारी की बढ़त का फायदा तीन अंक के रूप में मिला।