ज्ञान भंडार
छत्तीसगढ़ के 15 बरस: छात्र से बुजुर्ग को साधने में 10% बढ़ जाएगा रियायताें का खर्च
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-छत्तीसगढ़: रायपुर। छत्तीसगढ़ आज 15 बरस का हो गया। सरकार की तीसरी पारी का दो साल भी पूरा होने जा रहा है और लगभग दो साल बाद राज्य फिर चुनावी मूड में आ जाएगा। इसके चलते सरकार ने ऐसी योजनाएं हाथ में ले ली हैं, जिनसे हर वर्ग का वोटर उसके दायरे में आ जाएगा। इन योजनाओं के चक्कर में रियायती योजनाओं पर होने वाला खर्च औसतन 10 प्रतिशत बढ़ जाएगा। वर्तमान में इन पर करीब 13 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। आकलन है कि यह खर्च बढ़कर 14 हजार 500 करोड़ के करीब हो जाएगा। सीधे सीधे बड़े वोट बैंक को साधने का फार्मूला नजर आ रहा है। इसके तहत बुजुर्ग की पेंशन बढ़ाने से लेकर छात्रों को दी जा रही रियायतों में इजाफा होने जा रहा है।
सरकार की इन योजनाओं को एक औसत परिवार के नजरिए से देखा जाए, तो सबके लिए कुछ न कुछ प्लान बनाया गया है। आने वाले डेढ़ दो साल में इन योजनाओं के जरिए सरकार यह बताने की कोशिश करेगी कि सभी वर्ग के लोगों को फायदा होगा। सूखे के चलते राज्योत्सव सिर्फ एक दिन का है, इस कारण कोई नई बड़ी घोषणा होने की संभावना नहीं है।
जानिए कैसे हर वर्ग के वोटर पर है नजर, आनेे वाले डेढ़-दो साल के भीतर हर आयु वर्ग को कुछ न कुछ
बच्चों के लिए इंतजाम, ताकि माता-पिता को लुभा सकें
-पीजी, एमफिल और पीएचडी के लिए लड़कियों को 500 रुपए मिलेगा। ग्रेजुएशन में 300।
-हर सरकारी कालेज वाई-फ्राई फ्री। हर यूजी-पीजी छात्रों को लैपटॉप-टेबलैट यानी शिक्षा अब क्लिक पर।
-शहरों में सौ सीटर हास्टल ।
-हर सरकारी कालेज वाई-फ्राई फ्री। हर यूजी-पीजी छात्रों को लैपटॉप-टेबलैट यानी शिक्षा अब क्लिक पर।
-शहरों में सौ सीटर हास्टल ।
-बुटीक और छोटे उद्योगों के लिए 6 महीने तक की ट्रेनिंग फ्री। सस्ते दर पर लोन भी ।
-कारोबार के लिए 50 हजार से 10 लाख रुपए तक कर्ज मिलेगा। नई योजनाएं।
-पीएससी और यूपीएससी के लिए सरकारी कोचिंग मुफ्त।
-सबसे बड़ी मदद, प्रदेश में करीब डेढ़ सौ नए आईटीआई दो साल में खुल जाएंगे। यानी हमारे जैसा हर युवा बनेगा हुनरमंद।
-स्रोत – बजट भाषण व प्रशासनिक प्रतिवेदन 2014-15)
-कारोबार के लिए 50 हजार से 10 लाख रुपए तक कर्ज मिलेगा। नई योजनाएं।
-पीएससी और यूपीएससी के लिए सरकारी कोचिंग मुफ्त।
-सबसे बड़ी मदद, प्रदेश में करीब डेढ़ सौ नए आईटीआई दो साल में खुल जाएंगे। यानी हमारे जैसा हर युवा बनेगा हुनरमंद।
-स्रोत – बजट भाषण व प्रशासनिक प्रतिवेदन 2014-15)
राज्योत्सव आज
मुख्य आयोजन इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में दोपहर
3 बजे से
3 बजे से
ये कार्यक्रम होंगे
रंग छत्तीसा-पूनम विराट
लोकरंग- दीपक चंद्राकर
संगीत- कैलाश खेर
रंग छत्तीसा-पूनम विराट
लोकरंग- दीपक चंद्राकर
संगीत- कैलाश खेर
मुख्य अतिथि : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, अध्यक्षता- राज्यपाल बलरामदास जी टंडन, विशिष्ट अतिथि- मुख्यमंत्री रमन सिंह
मुख्य आकर्षण : प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों और संस्थाओं को 20 राज्य स्तरीय अलंकरण देकर सम्मानित किया जाएगा।
और क्या नया होगा
फोरलेन होंगी 30 किमी सड़कें, दो नए ओवरब्रिज
निगमकर्मी घर आकर कचरा उठाएंगे, ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, सेहत के लिए कई चीजें पेज-2
बनेंगे 23 नए औद्योगिक क्षेत्र, सबसे लंबा पुल भी
रायगढ़ से ओडि़शा को जोड़ने वाला है ये पुल, कनेक्टिविटी बढ़ेगी, व्यापार-कारोबार बढ़ेगापेज-3
खिलाड़ियों को मिलेगा स्पोर्ट्स कॉरिडोर
सेंट्रल इंडिया का अपनी तरह का पहला खेल परिसर, इनोवेशन के लिए अलग से काम
नक्सलवाद का रास्ता कैसे सुधरे, बड़ी चुनौती
नक्सलवाद पर काबू नहीं पाया जा सका है, क्योंकि सड़क न होने से पहुंच नहीं है अब तक