जानिए ऐसा क्या है इस वीडियो में जो इसे देख चुकें है एक करोड़ से भी ज्यादा लोग
सोशल मीडिया पर इन दिनों चिल का वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक चीज उडती हुई आती है और अपने भोजन को उठाकर वापिस चली जाती है इस पूरे घटना क्रम को एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और जब इसे स्लो मोशन में देखा गया तो वाकई शानदार था यह वीडियो अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है इस वीडियो को Facebook पर काफी लाइक और शेयर मिल रहे हैं.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक चीज आसमान की ऊंचाइयों से उड़ती हुई आती है और नाव पर रखी हुई एक मछली के टुकडे को अपने पंजे में दबाकर वापस आसमान की ऊंचाइयों में खो जाती है आज से पहले शायद ही आपने ऐसा कारनामा देखा होगा जो इन दिनों सोशल मीडिया पर अत्यधिक वायरल हो रहा है जो भी व्यक्ति से एक बार देख रहा है वह इस वीडियो को बार-बार देखने को मजबूर हो जाता है क्योंकि यह वीडियो इतना प्यारा है कि इस वीडियो को से हमारी नजर हटती ही नहीं और इसे बार-बार देखने को जी चाहता है.
जानकारी के अनुसार कनाडा के एक युवक अपने परिवार के साथ समुद्र की लहरों में मछली पकड़ने गए थे जहां पर वह सेल्मन मछली के छोटे-छोटे टुकड़ों को चारा बना कर दूसरी मछलियों को पकड़ रहे थे सेल्मन मछली अंदर से गुलाबी रंग की होती है जिस पर चिल की नजर पड़ गई नाव के ऊपर छोटे-छोटे टुकड़ों में रखी गई सैलमन मछली को अपने पंजों में जकड़ कर आसमान में गुम हो गई जैसे वह कोई एक बिजली हो.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो को परिवार के एक सदस्य ने बना लिया जब उन्होंने देखा कि एक चिल उनके नाव तरफ आ रही है तब उन्होंने अपने कैमरा चालू कर लिया और इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया चिल बड़ी ही फुर्ती से अपने भोजन के पास आई और अपने पंजो में जकड़ कर वापस आसमान में चली गई अब तक इस वीडियो को एक करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.