जानिए कितना सही है रात में सोने से पहले दूध पीना
अब जानिए क्या होता है अलग-अलग समय पर दूध पीने का असर:
सुबह: पचाने में भारी होने की वजह से सुबह दूध पीने से मना किया जाता है, लेकिन माना जाता है कि इस समय दूध पीने से दिनभर शरीर में एनर्जी बनी रहती है.
दोपहर: दोपहर के समय दूध पीना बुजुर्गों के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इससे शरीर को ताकत मिलती है.
शाम: शाम के समय दूध पीना आंखों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.
रात: रात को दूध पीना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे शरीर की दिन भर की थकान मिटती है और नींद अच्छी आती है.
पर क्या आप जानते हैं कि कई लोगों के लिए दूध पीना नुकसानदायक भी हो सकता है. जानिए किन्हें करना दूध से परहेज:
– कमजोर पाचन, त्वचा संबंधी समस्याओं, खांसी, कफ, सांस की बीमारी से परेशान लोगों को दूध के सेवन से बचना चाहिए.
– दूध को कभी भी खाने के साथ नहीं पीना चाहिए क्योंकि यह जल्द हजम नहीं हो पाता.
– आयुर्वेद के अनुसार खाना खाने और दूध पीने के बीच एक घंटे का अंतर जरूर रहना चाहिए.