राज्य

जेईई एडवांस्ड में पहला पेपर ईजी रहा, जयपुर समेत राजस्थान के 10 शहरों में हो रही है परीक्षा

जयपुर / अजमेर।मद्रास आईआईटी द्वारा देश के विभिन्न आईआईटीज में प्रवेश के लिए रविवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2017 का आयोजन हो रहा है। बच्चों के अनुसार पहली पारी का पेपर ईजी था। इसमें 54 सवाल पूछे गए। यह परीक्षा राजस्थान में जयपुर के साथ ही अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, पिलानी, सीकर, टोंक और उदयपुर में ली जा रही है। जानिए और इस बारे में ….
जेईई एडवांस्ड में पहला पेपर ईजी रहा, जयपुर समेत राजस्थान के 10 शहरों में हो रही है परीक्षा
– परीक्षा में दो पेपर हैं। पहला पेपर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। यानी पेपर अवधि तीन घंटे है। परीक्षा केंद्रों में सुबह 7.45 बजे से प्रवेश दिया गया। सुबह नौ बजे और दोपहर दो बजे बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

– पहला पेपर फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स का था। इसमें सिंगल करेक्ट, मल्टीपल करेक्ट और इंटीजर टाइप सवाल पूछे गए। पूरे पेपर में 54 सवाल पूछे गए। बच्चों के अनुसार पेपर ईजी था।
पूरी बांह का कमीज नहीं पहनें
 
– जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल की रोकथाम के लिए विभिन्न उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। इस संबंध में परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर पूरी बांह की कमीज, जूते पहन कर आने से मना किया गया है। साथ ही मोबाइल फोन आदि लाने पर भी रोक है।
इन बातों का रखें ध्यान –
– परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र में कसी प्रकार की गलती होने पर चेयरमेन जेईई एडवांस्ड से संपर्क किया जा सकता है।
– परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ ही ब्लैक बाल पाइंट पेन, पेंसिल, इरेजर्स, और मूल फोटा युक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, स्कूल कॉलेज आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस पेन कार्ड व पासपोर्ट में से कोई एक कार्ड लेकर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
– पहले पेपर में सुबह नौ बजे और दूसरे पेपर में दोपहर दो बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– बिना अपनी ऑप्टिकल रिस्पोंस शीट(ओआरएस) परीक्षक को सौंपे कोई विद्यार्थी परीक्षा हौल नहीं छोड़े।
– शीट पर बॉल पाइंट पेन का ही प्रयोग किया जाना है।
– मोबाइल फोन, ब्लू टूथ डिवाइस, इयर फोन, माइक्रोफोन, पेपर, हेल्थ बैंड अथवा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स, किसी प्रकार का प्रिंटेड, ब्लैंक, हैंड रिटेन पेपर, लोग टेबल, राइटिंग पेट, स्कूल, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, वाॅलेट, हैंड बैग, गोगेल आदि परीक्षा केंद्र में अलाव नहीं है।
– रिंग, ब्रेसलेट ईयरिंग, नोज पिन, चैन, नेक लैस, पेन्डेंट, बैज, ब्रोच, हेयर पिन, हेयर बेंड, पूरी आस्तीन के कपड़े, बड़े बटन, चप्पल व सेंडल पहनने की सलाह दी गई है।
– परीक्षा संबंधी किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थी की परीक्षा कैंसिल की जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button