टी20 वर्ल्ड कप: इन आठ कारणों से आज भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत है पक्की
एजेन्सी/ भारत वर्ल्ड टी-20 में प्रबल दावेदार रूप में उतरी थी. पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने हारे लेकिन उसके बाद पाकिस्तान से जीत पर तो पूरे देश जश्न के माहौल में डूब गया. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सांसें उखड़ने लगी थीं, तो किस्मत से जीत नसीब हो गई. आज सबकी नजरें मोहाली के मैच पर है. क्योंकि ये मैच निर्धारित करेगा कि कौन सेमीफाइनल में वेस्टंडीज के साथ खेलेगा. और किस टीम का सफर यही खत्म हो जाएगा. रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया भारी है. प्रदेश 18 आपको बताने जा रहा है कि वो कौन से आठ वजहें है जो ये सुनिश्चित करती है कि आज भारत मोहाली के मैदान में जरूर जीतेगा.
धोनी की कप्तानी में मिडास टच (फॉर्म में) लौट आया है. फिर से उनका हर फैसला ठीक साबित होने लगा है.
भारत-ऑस्ट्रेंलिया मैच के आंकडे भी टीम इंडिया के साथ है. अब तक दोनों के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं. इसमें 8 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. 4 मैच ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए हैं. इतना ही नहीं इस साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का उसी के घर में पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
पिछले मैच में उन्होंने जिस तरह बांग्लादेश के जबड़े में हाथ डालकर मैच जीता उससे टीम का आत्मविश्वास चरम पर है
विराट कोहली की फॉर्म शानदार है. टी20 में कोहली का एवरेज 109.16 है, जो वर्ल्ड का बेस्ट फिगर है. वर्ल्ड कप में इंडिया ने जब भी कामयाबी से टारगेट का पीछा किया, तब विराट का एवरेज 352.00 का रहा. दूसरी इनिंग में ओवरऑल टी-20 में विराट का एवरेज लगभग 84 का है. वे इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं, इसलिए इस आंकड़े को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता..
नेहरा, अश्विन, जडेजा और बुमराह ने गेंदबाजी को मजबूत किया. बुमराह ने जिस तरह बांग्लादेश के खिलाफ 17 और 19वां ओवर डाला था वो भारत की गेंदबाजी के लिए शुभ संकेत हैं.
धवन, रोहित और युवराज के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी खतरनाक.
भारत ने इस साल 14 में से 12 टी-20 मुकाबले जीते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ पांड्या की आखिरी ओवर की बोलिंग ने सबको चौका दिया था. वहीं धोनी का जूनियर बॉलर्स से आखिरी ओवर करने का फैसला नया नहीं है. इससे पहले उन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में जोगिंदर सिंह पर ये भरोसा दिखाया था.