टीम इंडिया के खिलाफ चौथे वन-डे में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे लसिथ मलिंगा
सिरसा डेरे से 7 हजार भक्त निकाले, महिलाएं बोलीं, हमें लाल चुन्नी लेकर बुलाया था
हालांकि, निलंबित कप्तान उपुल थरंगा पांचवें वन-डे में वापसी कर लेंगे और टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि लसिथ मलिंगा श्रीलंका के 21वें वन-डे कप्तान होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सात मैचों में श्रीलंकाई टीम में पांचवां कप्तान बदल रहा है।
याद हो कि तीसरे वन-डे में कपूगेदरा से पहले दिनेश चंडीमल दाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बीच श्रीलंका का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और टेस्ट के बाद वो वन-डे सीरीज भी हार चुकी है।
म्यांमार: 48 घंटों से जारी हिंसा, जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुसलमान
पांच मैचों की वन-डे सीरीज में श्रीलंका फिलहाल भारत से 0-3 से पीछे है। श्रीलंका के 2019 वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। श्रीलंका को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में दो मैच जीतना जरुरी है। ऐसे में उसे सीरीज का चौथा और पांचवां वन-डे अब हर हाल में जीतना होगा।