स्पोर्ट्स

कैप्टन कूल धोनी अब आएंगे इस नए रोल में नजर

dhoni-jharkhand-mentor_04_08_2016रांची। भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी क्रिकेट कोचिंग की तरफ पहला कदम बढ़ा रहे हैं। उन्हें चेन्नई से 5 अगस्त से होने वाले ऑल इंडिया बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्‍स के अनुसार धोनी पहली बार इस तरह का दायित्व संभालने जा रहे हैं। धोनी की पहचान क्रिकेट जगत में प्रेरणादायी शख्स के रूप में होती है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस कार्य को किस तरह करते हैं।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी इस दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर है, क्योंकि टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। वैसे धोनी के इस महीने के अंत में अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो ट्‍वेंटी-20 मैचों के लिए टीम इंडिया से जुड़ने की उम्मीद है। यह मुकाबले 27 व 28 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार धोनी के 10 अगस्त को चेन्नई पहुंचने की संभावना है। वे झारखंड टीम के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।

 

Related Articles

Back to top button