अपराधउत्तर प्रदेश
ट्रक में भरी 150 पेटी शराब पकड़ी गई, दो तस्कर गिरफ्तार
नोएडा: जिला आबकारी विभाग ने मंगलवार तड़के गश्त के दौरान थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में ट्रक में ले जायी जा रही हरियाणा मार्का 150 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से एक ट्रक में भरकर ले जायी जा रही 150 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में शक्ति व राहुल नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.