हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश (Rain) के कारण निर्मल, आदिलाबाद और निजामाबाद जिले के गांवों में बाढ़ (Floods) जैसी स्थिति बन गई है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कई गांव पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं. बाढ़ के कारण घरों से फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरफ की टीम को लगाया गया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करें.
तेलंगाना में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण राज्य के निर्मल, निजामाबाद और आदिलाबाद जिले के कई गांव और शहर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन जिलों में नदी का पानी आ जाने के कारण हर तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है. एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह निजामाबाद जिले के सावेल गांव में बाढ़ के कारण वृद्धाश्रम में फंसे 7 लोगों को बचाया. बता दें कि मौसम विभाग ने अभी कई दिन और बारिश के चेतावनी जारी कर दी है. ऐसे में बाढ़ के चलते परेशानी और भी बढ़ सकती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ट्वीट कर बाढ़ में फंसे लोगों का हौंसला बढ़ाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना के भाई और बहनों के साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे राहत और बचाव अभियान में हर संभव मदद करें. उन्होंने कहा, अभी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है इसलिए कृपया ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.
बता दें कि तेलंगाना का निर्मल शहर पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुका है. शहर में घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया है. निचले इलाकों में तो ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. वही पानी के बढ़ते लेवल को देखते हुए इलाकों से लोगों को खाली कराया जा रहा है.