स्पोर्ट्स
दक्षिण अफ्रीका को हराते ही वन-डे में नंबर-1 बन जाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज में आईसीसी वन-डे रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचने का शानदार मौका है। टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम इंडिया अगर दक्षिण अफ्रीका को 1 फरवरी से शुरू होने वाली 6 मैचों की वन-डे सीरीज में बड़े अंतर से हराने में कामयाब रही तो वन-डे रैंकिंग में उसका टॉप पर पहुंचना तय है।
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया अगर इस सीरीज को 4-2 या और बेहतर अंतर से जीतने में कामयाब रही तो वह नंबर-1 बन जाएगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका इस समय आईसीसी वन-डे रैंकिंग में नंबर-1 है और अगर उसे यह स्थान बरकरार रखना है तो फिर टीम इंडिया के खिलाफ वन-डे सीरीज ड्रॉ कराना होगी।
दक्षिण अफ्रीका चाहे तो टीम इंडिया को रैंकिंग में नीचे भी धकेल सकता है। अगर प्रोटियाज टीम 5-1 के अंतर से वन-डे सीरीज जीतने में कामयाब रही तो टीम इंडिया तीसरे नंबर वाली इंग्लैंड से दशमलव के अंतर में पीछे हो जाएगी।
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स में टॉप बनने की होगी जंग
ऑलराउंडर्स में टीम इंडिया के स्टार्स नदारद
आईसीसी वन-डे आलराउंडरों की लिस्ट में टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल नहीं हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में नंबर-1 हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी क्रमशः दूसरे व तीसरे नंबर पर काबिज हैं। वन-डे टीम रैंकिंग में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दो स्थान के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है। इंग्लैंड से वन-डे सीरीज में मिली 1-4 की शिकस्त के कारण कंगारूओं को नुकसान हुआ है।