दबाव में दिग्गज, बोले ‘पाला बदलने’ के लिए 60 फोन कर चुकी है दूसरी पार्टी
इलाके के तकरीबन 500 लोग उनके कहने पर कहीं भी वोट करने को तैयार हो जाते हैं, ऐसे में उनपर लोगों के फोन्स की लाइन लगी हुई है। वह बताते हैं कि पाला बदलने के लिए काफी प्रेशर डाला जा रहा है, इसके लिए दूसरी पार्टी द्वारा उनपर कुछ ही देर में 60 से ज्यादा फोन किए जा चुके हैं। वह बताते हैं कि मैंने कई बार उनको समझाया, कई बार तो फोन भी नहीं उठाया, लेकिन वे नहीं मान रहे। ऐसा रहा तो मैं कल ही बैंकाक चला जाऊंगा।
इस शख्स के अलावा भी कई ऐसे शख्स हैं जिनकी पूछ चुनाव पास आते ही बढ़ जाती है। ये वही लोग हैं जिनके कहने पर लोग कहीं भी वोट डालने को तैयार हो जाते हैं। इसमें धर्मगुरु, उद्योगपति, किसी जाति का प्रमुख आदि कोई भी शामिल हो सकता है।
राज्य में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। राज्य में 2.12 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। शनिवार को मतदान में जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा उनमें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल और परेश धनानी शामिल हैं।