उत्तर प्रदेश
दादरी के जिम्मेदार लोगों पर करेंगे कड़ी कार्रवाई : अखिलेश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दादरी के बिसाहड़ा गांव में कथित तौर पर गौमांस खाए जाने की अफवाह की वजह से एक 50 वर्षीय न की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के प्रकरण में कडा रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश यादव ने यहां संवाददाताआें से कहा, ‘‘देश भर में इस घटना की चर्चा है और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि इसके लिए दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वे जो भी हों।’’ उन्होंने कहा कि सरकार और कानून पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा और दोषियों का पता लगाकर उन्हें दंड सुनिश्चित करेगा। अखिलेश यादव ने ये आश्वासन भी दिया कि मृतक के परिजनों के साथ पूरा न्याय होगा, जिन्होंने अपने परिवार का सदस्य खो दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों को न्याय दिलाने में पूरी मदद की जाएगी।