अपराधदिल्ली

दिल्ली के एक अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में लड़की से छेड़छाड़

दिल्ली के एक नामी अस्पताल के डॉक्टर पर महिला मरीज ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली महिला नार्थ ईस्ट की रहने वाली है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.दिल्ली के एक अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में लड़की से छेड़छाड़

मामला दिल्ली के वसंतकुंज स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल का है. पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले साल अक्टूबर में अपना इलाज कराने इस अस्पताल में आई थी. इसी दौरान उसे जांच के लिए डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में ले गया. जहां डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की.

महिला का कहना है कि डॉक्टर मुनेंद्र गुप्ता उसका ट्रीटमेंट कर रहे थे. वो अक्सर देर शाम उसे फोन किया करते थे. महिला ने शिकायत की तो पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

उधर, अस्पताल प्रशासन ने महिला के तमाम आरोपों को नकार दिया है. अस्पताल की तरफ से कहा गया कि महिला ने तमाम आरोप ट्रीटमेंट के बाद लगाए हैं. बहरहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button