दिल्लीराज्य

दिल्ली में एक घर से मिला संदिग्ध बैग, विस्‍फोटक होने का शक-किराए के कमरे में रहने वाले लड़के फरार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली के सीमापुरी इलाके ने एक घर की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि उन्हें यहाँ से एक संदिग्ध बैग मिला है। बैग में IED होने की आशंका को लेकर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, NSG को भी बुलाया गया है। खबर लिखे जाने तक ये जानकारी सामने आई कि स्पेशल सेल ने जिस घर की तलाशी ली है उसमें एक बैग में सील पैक संदिग्ध सामान मिला है। बताया जा रहा है कि जिस कमरे से बैग मिला है, उसमें 3-4 लड़के किराए पर रह रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेल सेल के अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध बैग ओल्ड सीमापुरी के सुनारों वाली गली के एक घर में पाया गया है। अब इसकी जांच की जा रही है। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि बैग के अंदर क्या सामान है। बता दें कि इससे पहले हाल ही में दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक के बाहर IED बम मिला था. जिसे निष्क्रिय कर दिया गया. ऐसे में बताया गया कि दिल्ली में एक बड़े धमाके की साजिश रची गई थी. बकायदा पूरे इलाके की रेकी हुई थी और हर इनपुट इकट्ठा करने के बाद इस हमले को अंजाम देने की तैयारी थी।

Related Articles

Back to top button