दिल्ली में निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज की बिल्डिंग अवैध, गिराने की तैयारी
नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के डिप्टी चेयरमैन राजपाल सिंह के अनुसार निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज इमारत को ढहाने की कार्रवाई के लिए फाइल तैयार हो रही है। इमारत का निर्माण पूरी तरह से गैरकानूनी है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस अवैध निर्माण की शिकायत गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल से लेकर नगर निगम तक से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन के रिहायशी इलाके में बनी तब्लीगी मरकज की बिल्डिंग करीब 2000 गज में बनी है। नियमानुसार इसकी ऊंचाई 15 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन यह करीब 25 मीटर ऊंची है। इलाके में वर्षों से रह रहे लोग बताते हैं, तब्लीगी मरकज वाली जगह पर पहले छोटा मदरसा चलता था। यहां क्षेत्र के ही कुछ लोग नमाज पढ़ने आते थे। 1992 में मदरसे को तोड़कर इमारत बना दी गई। मदरसे के नाम से ढाई मंजिल का नक्शा पास हुआ था, लेकिन मनमाने तरीके से दो मंजिल का बेसमेंट और सात मंजिल की बिल्डिंग बना दी गई। राजपाल सिंह के अनुसार, तब्लीगी मरकज की बिल्डिंग में बिजली-पानी का कनेक्शन अलाहुक नाम के शख्स के नाम से है। बिल्डिंग इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में है।
लाखों रुपए का हाउस टैक्स बकाया है। इस बारे में इंतजामिया कमेटी के सदस्य का कहना था कि इस वक्त उनका पूरा ध्यान एफआईआर व अन्य चीजों पर है। इमारत के कागजात और बिजली पानी आदि के कनेक्शन के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।