व्यापार

देश में अच्छे अर्थशास्त्रियों की कमी से नीति निर्माण प्रभावित: राजन

rajanमुंबई: देश में अच्छे अर्थशास्त्रियों की कमी पर चिंता जताते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि बेहतर प्रतिभाओं की कमी से नीति निर्माण प्रभावित हो रहा है। राजन ने कहा, “हमारे देश में क्षमतावान अर्थशास्त्रियों की काफी कमी है। मैं हर दिन अपने कामकाज में यह देखता हूं। दिल्ली, मुंबई और पूरे देश में इनकी जरूरत है। हमने अर्थशास्त्रियों की एक पीढ़ी खो दी है।”उचित नीतियों के लिए अच्छे अर्थशास्त्रियों की जरूरत को रेखांकित करते हुए राजन ने कहा कि जिस अर्थशास्त्र की हमें जरूरत है वह अर्थशास्त्र की बुनियाद को समझने की जरूरत पर टिकी है।मसलन मूल्य सिद्धान्त तथा सामान्य संतुलन। यह समझने में सबसे मुश्किल अवधारणा है। उन्होंने कहा कि बहुत सी नीतियां सामान्य संतुलन को समझे बिना बनाई जाती हैं। यह किसी अर्थशास्त्री का सबसे बड़ा योगदान हो सकता है। राजन ने कल यहां मेघनाद देसाई अकादमी आफ इकनामिक्स का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। हालांकि, यह कार्यक्रम बंद दरवाजे में हुआ था लेकिन आयोजकों ने गवर्नर के हवाले से यह बयान जारी किया। 

Related Articles

Back to top button