व्यापार

फ्रीडम-251 नहीं दे पाई तो रिंगिंग बेल्स पर होगी कार्रवाई- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

104277-freedom-251-ringing-bells-minister-of-telecom-ravishankar-prasadदस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को पेश करने की घोषणा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स की सरकार निगरानी कर रही है और अगर कंपनी 251 रुपये के हैंडसेट को लाने में विफल रहती है तो कार्रवाई की जाएगी।

‘हम निगरानी रख रहे हैं’

प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे मंत्रालय ने जानकारी ली कि रिंगिंग बेल्स कितना तैयार है और 251 रुपये का फोन ला सकते हैं कि नहीं। हमने उनसे कहा है कि उनके पास बीआईएस प्रमाणपत्र है अथवा नहीं। ऐसा इसलिए किया गया कि बाद में कोई विसंगति न पैदा हो। अगर कोई विसंगति होती है, हम कानून के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। हमारा विभाग निगरानी रख रहा है।’

Related Articles

Back to top button