व्यापार

20 रुपये के नए नोट पर अजंता की होगी फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही पूरे देश में 20 रुपये का नया नोट जारी करने जा रहा है। नोटबंदी के बाद यह 7वीं करेंसी होगी जिसको आरबीआई लेकर के आ रहा है।

20 रुपये के नए नोट पर अजंता की होगी फोटोऐसा होगा नया नोट

20 रुपए के नए नोट में कई अतिरिक्त सुरक्षा फीचर होंगे। नए नोट पर भी ऐतिहासिक इमारत का फोटो लगाया जा सकता है। यह इमारत महाराष्ट्र की अजंता की गुफा हो सकती है। अजंता की गुफा यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर के रूप में घोषित की गई है।

यह नया नोट पुराने के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा। नोटबंदी के बाद से अब तक केंद्रीय बैंक 10, 50, 100,  200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी कर चुका है। यह सभी नोट महात्मा गांधी सीरीज के जारी किए गए थे। इन नोटों का डिजाइन और साइज पहले से चलन में मौजूद नोटों से अलग है।

बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी होगा। यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा। पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे। केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चलन में थे।

मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढ़कर करीब 10 अरब हो गयी है। मार्च 2018 के अंत में, चलन में रहे कुल नोटों की संख्या में 20 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button