नए ऐप में सोशल मीडिया अकाउंट से करते हैं साइन इन तो सावधान!
ऐसा कभी-कभी आप के साथ भी होता होगा कि आप किसी नए ऐप या वेबसाइट पर जाते हों और रजिस्टर करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते हों. अगर आप ऐसा करते हैं सावधान! एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जो आपके होश उड़ा सकती है.
दरअसल, अप्रैल में प्रकाशित पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के एक अध्ययन के मुताबिक प्ले स्टोर में मौजूद हजारों ऐप्स यूजर के परमिशन के बिना ही यूजर की अतिगोपनीय निजी जानकारियां दूसरे ऐप्स से शेयर कर रहे हैं. ऐसे में ये समझना बहुत आसान है कि आप अपनी निजी जानकारियां इन ऐप्स को मुफ्त में परोस रहे हैं. जिनका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन जानकारियों में हमारी बर्थ डेट, नाम, पता और आजकल बैंक से जुड़ी जानकारियां भी कई मामलों में होती हैं. अगर गौर करें कि हम ऐसा किन स्थितियों में करते हैं तो आपको सीधा सा जवाब मिल जाएगा- समय बचाने और बार-बार टाइप करने से बचने के लिए. आमतौर पर लोग साइन करने के लिए फेसबुक और गूगल का इस्तेमाल करते हैं.