टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
नए साल में आईपीओ लेकर आएगी पतंजलि, बाजार में धमाके के लिए तैयार बाबा रामदेव
योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कंपनी एक महीने के अंदर अपना आईपीओ लेकर के आएगी, जिससे वो बाजार से पूंजी जुटा सके।
दो साल में एचयूएल को पीछे करने का लक्ष्य
बाबा रामदेव ने साथ ही अगले दो साल में देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर को पीछे करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही वो 2025 तक पतंजलि को विश्व की सबसे बड़ी एफएमसीजी ब्रांड बनने का लक्ष्य रखा है। बाबा रामदेव ने संकेत देते हुए कहा कि वो नए साल में एक ‘अच्छी खबर’ सभी को देंगे।
शेयर बाजार में कंपनी को करेंगे लिस्टेड
बाबा रामदेव ने कहा कि वो पतंजलि को शेयर बाजार में लिस्टेड करना चाहते हैं। हालांकि इससे पहले वो कई बार कंपनी का आईपीओ लाने की बात से इंकार कर चुके थे। दो महीने पहले ही उन्होंने कहा था कि उनकी कंपनी एक चैरिटेबल कंपनी है और वो किसी तरह का बाहरी निवेश नहीं चाहते हैं।