अपराध

नवजात बच्चे को बोरे में बांधकर हाइवे पर छोड़ गई मां

भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर सीहोर जिले के झरखेड़ा गांव में एक निष्ठुर मां रात के अंधेरे में अपने नवजात बच्चे को हाइवे किनारे बोरे में बांधकर छोड़ गई। अब उस बच्चे को गांव वालों और पुलिस की मदद से बचा लिया गया है और उसका इलाज सीहोर के जिला अस्पताल में चल रहा है। 

भूख और ठंड से ठिठूर रहा था बच्चा

गांव वालों और पुलिस ने जब बोरे की रस्सियां खोली तो भूख से बेहाल और ठंड से ठिठूर रहा बच्चा रो रहा था।  अब उस बच्चे को गोद लेने के लिए पुलिस के पास भोपाल और आसपास के कस्बों से दर्जनभर फोन आ चुके हैं। कोर्ट तय करेगी कि बच्चा किसे गोद मिलेगा। पुलिस ने बच्चे को सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इसके साथ ही अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस को आशंका है कि कोई बिन ब्याही मां ने बच्चे को ऐसे छोड़ा होगा। सीहोर जिला अस्पताल की नर्स के मुताबिक, बच्चे को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही है, लेकिन वो ठीक है।

Related Articles

Back to top button