फीचर्डराष्ट्रीय

नीतीश के शपथ ग्रहण का एनडीए को नहीं मिलेगा न्योता!

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
nitish-kumarपटना। बिहार में मिली जीत के बाद जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर काफी जोश में है। तीनों दल इसको शक्तिप्रदर्शन का रूप देना जा रहा है। छठ पूजा के बाद नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसा माना जा रहा है इस कार्यक्रम में एनडीए को दूर रखा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है 20 नवंबर को नीतीश के शपथ ग्रहण में महागठबंधन ने सोनियां गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को भी बुलाने का फैसला लिया है। महागठबंधन तृणमूल सुप्रीमो और आप संजोयक केजरीवाल को भी बुलाकर एनडीए के खिलाफ मजबूत गठजोड़ और राजनीति की नई धुरी स्थापित होने का संकेत देना चाहता है।
ये होंगे शामिल
जेडीयू के सूत्रों की अगर माने तो कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शपथ समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है। जेडीयू की ओर से नए चुने गए विधायक ने कहा कि शपथ समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु की सीएम जयललिता, ओडिशा की सीएम नवीन पटनायक समेत सभी गैर राजग मुख्यमंत्रियों और राष्ट्रीय पार्टियों के प्रमुखों को आमंत्रण दिया गया है।
गांधी मैदान में होगा कार्यक्रम
विधायक ने नीतीश-लालू की इस जीत का नई राजनीतिक क्रांति बताते हुए कहा कि नीतीश उस गांधी मैदान पर शपथ लेंगे, जहां से जयप्रकाश नारायण ने 1974 में संपूर्ण क्रांति का बिगुल फूंका था। विधायक ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह का दिन पीएम मोदी के लिए एक संदेश होगा कि वह विकास के लिए काम करें और सांप्रदायिक एवं विघटनकारी राजनीति छोड़ दें।

Related Articles

Back to top button