राजनीति
नीतीश बोले – यूपी, बिहार और दिल्ली में इन 3 कारणों से हारी भाजपा

एजेंसी/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार भी भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजाप लव जेहाद के कारण यूपी में, घर वापसी के कारण दिल्ली में और गोमांस के कारण बिहार में हारी है.
मुख्यमंत्री रविदास जंयती के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने अगले साल से रविदास जंयती पर सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की. माघी पूर्णिमा के दिन जयंती की छुट्टी रहेगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने की ताकत किसी में नहीं है. हम आरक्षण छिनने नहीं देंगे. लोगों को भाजपा के धोखे से बचना होगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट की खातिर समाज में टकराव पैदा करती हैं. कभी जाति तो कभी धर्म के नाम पर आग लगाने की कोशिश करती है.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा और कहा कि रोहिमत वेमूला जैसे प्रतिभावन दलित छात्र को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया. मंत्री ने वेमूला की मौत पर झूठ बोला.