लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में जारी घमासान पर रविवार को कुछ कहने से मना कर दिया। नेता जी ने कहा कि वह सोमवार को इस पर सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखेंगे। पार्टी नेताओं के साथ एक आपात बैठक के बाद मुलायम ने कहा कि वह पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ पार्टी सहयोगियों से बातचीत के बाद ही कुछ कहेंगे।
बताया जा रहा है कि मुलायम रविवार को दिन भर चले घटनाक्रम से बेहद आहत हैं। उन्होंने अपने भाई शिवपाल सिंह यादव और तीन अन्य मंत्रियों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने को गंभीरता से लिया है। खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव से नेता जी सीएम पद भी छीन सकते हैं।
उन्होंने अपने भाई और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को अखिलेश के समर्थन में पत्र लिखने के कारण पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया।