
आमतौर पर ऐसा फिल्मों में होता है, पर ये कारनामा रियल में हो गया। दूल्हे की मंडप में ही पिटाई हो गई, फिर दुल्हन ने झटका दे दिया। वजह पर यकीं नहीं कर पाएंगे।

मामला पंजाब के लुधियाना का है। एक पत्नी के होते दूसरी शादी करने जा रहे शख्स को पहली पत्नी और उसके परिवार ने पीट दिया। शादी के दौरान ही यह हंगामा हुआ और मारपीट में दूल्हे के जीजे को भी चोटें लगी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
दूल्हे ने लिखित शिकायत पुलिस दी है, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश की जा रही है। शादी करने जा रहे राजन पुत्र केवल निवासी मॉडल टाउन धारीवाल ने बताया कि उसकी शादी रितु पुत्री युनुस मसीह निवासी गांव सुखचैनिया के साथ हुई थी, लेकिन एक महीने पहले दोनों में तलाक हो गया था।
शुक्रवार को गुरदासपुर के गांव में मैं दूसरी शादी के लिए बारात लेकर गया था। वहां रितु और उसके परिवार वाले पहुंच गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। वे सभी तेजधार हथियार लेकर आए थे। थाना सिटी के एएसआई स्वर्ण सिंह ने बताया कि कि शिकायत मिली है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ, रितु पुत्री यूनुस मसीह का कहना है कि हाईकोर्ट द्वारा सिर्फ यह आदेश दिया गया था कि आप लोग आपस में राजीनामा कर लो। हमारा अभी तक कोई तालाक नहीं हुआ है। राजन मुझसे तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर रहा है। तभी तो मामला सामने आने के बाद लड़की ने भी शादी करने से इंकार कर दिया।