जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने बुधवार को रातभर गोलीबारी की, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर, रामगढ़, अर्निया और कनचक सेक्टरों में मोर्टार और स्वचालित हथियारों से बुधवार को रातभर गोलीबारी की। पुलिस अधिकारी ने बताया, ”पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से बुधवार को रातभर हुई गोलीबारी में पांच नागरिक घायल हो गए। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में दो और जम्मू जिले के अखनूर के कनचक इलाके में तीन नागरिक घायल हो गए।” घायलों को जम्मू शहर के सरकारी चिकित्सा कॉलेज (जीएमसी) में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया, ”पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से मोर्टार से दागा गया एक गोला अर्निया कस्बे में विस्फोटित हुआ। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि यहां के लोग पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा चुके हैं।” सीमा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। एजेंसी