![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/DJB-waste-water.jpg)
उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ
पानी की बर्बादी पर अब होगी गिरफ्तारी
![DJB waste water](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/DJB-waste-water-300x211.jpg)
डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि पानी सार्वजनिक संपत्ति है। लोगों को पानी न मिलने से शांति भंग का खतरा हो सकता है। इसलिए पानी की बर्बादी पर धारा-144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। मई के पहले हफ्ते में इसे लागू किया जाएगा। तब सर्विस सेंटरों सहित अन्य लोगों को सुनिश्चित करना पड़ेगा कि वे पानी की बर्बादी नहीं करेंगे।
यदि उल्लंघन किया तो आईपीसी की धारा-188 के तहत भी कार्रवाई होगी। धारा-133 के तहत भी कार्रवाई हो सकती है। पहले ज्यादा पेयजल संकट वाले मोहल्लों में यह कार्रवाई की जाएगी।