फीचर्डराष्ट्रीय

60वें B’Day पर दाऊद चुनेगा अपना उत्तराधिकारी? ये होगा अंडरवर्ल्ड का नया KING

dawood-2-55d9593c4f5a7_lअंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का नंबर वन भगोड़ा दाऊद इब्राहिम अपने 60 वें बर्थ-डे पर अपने काले साम्राज्य के उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है। बता दें कि 26 दिंसबर को दाऊद इब्राहिम का जन्मदिन है। जानकारी के मुताबिक दाऊद इब्राहिम अपना बर्थ डे कराची या दुबई में मना सकता है।

अनीस इब्राहिम होगा डी-कंपनी का नया किंग

अंग्रेजी अखबार ‘मुंबई मिरर’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सिक्योरिटी एजेंसियों के संरक्षण में रह रहा दाऊद अपने काले कारोबार के लिए उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है। इसके लिए सबसे आगे दाऊद के छोटे भाई अनीस इब्राहिम का नाम है। सूत्रों के मुताबिक दाऊद का सबसे खास छोटा शकील गैंग डी कंपनी के सीईओ की भूमिका में ही रहेगा। हालांकि इस संबंध में डी-कंपनी की ओर से ऐसा कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। डी कंपनी के करीबियों का कहना है कि उन्हें भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है भाई (दाऊद) ऐसी कोई घोषणा करने वाले हैं।

(PHOTO: अनीस इब्राहिम)

anees-Ibrahim-1450948862अरबों डॉलर का है दाऊद का कारोबार

रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद का कारोबार 10 बिलियन डॉलर (10 अरब डॉलर) है। जिसमें ड्रग्स, बैटिंग, हवाला और ऑर्म्स सप्लाई का कारोबार है। दाऊद की बढ़ती उम्र और गिरती सेहत उसे इतना बड़ा कारोबार संभालने की इज्जत नहीं दे रही। हालांकि ऐसा नहीं है दाऊद उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद एक्टिव नहीं रहेगा। वह डी कंपनी में कुछ साल काम करता रहेगा।

दाऊद के दो भाई डी-कंपनी में ज्यादा एक्टिव नहीं

भाई नूरूल हक उर्फ नूरा की मौत और इकबाल कासकर के दुबई से डेप्युटेशन के बाद दाऊद अपने तीन भाइयों अनीस, हुमायूं और मुस्तकीम के साथ दुबई में रहता है। हुमायूं और मुस्तकीम गैंग में ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। मुस्तकीम एक पुरानी बीमारी से परेशान है, जिसके चलते वह घर पर ही रहता है।

टैलेंट की जगह परिवारवाद को महत्व

1994 में छोटा राजन के डी-कंपनी से अलग होने और दाऊद के किनारा कर लेने के बाद छोटा शकील दाऊद का सबसे करीबी बन गया था। लेकिन माफिया परिवार में पॉलिटिक्स की तरह टैंलेट और वफादारी से ज्यादा परिवारवाद को महत्व दिया जाता है। इसके लिए अनीस की तुलना में छकील का गैंग में बहुत ऊपर तक जाना संभव नहीं है।

साम्रज्य नहीं छोड़ना चाहता है दाऊद

दाऊद के मारुख और मोईन नाम के दो बच्चे हैं, जिनमें मारुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है। वहीं दाऊद का बेटे मोईन ने साम्राज्य को संभालने को लेकर दाऊद को आश्वस्त किया है। हालांकि, दाऊद पर उसकी पत्नी मेहजबीन एक नई पारी शुरू करने के लिए दबाब डालती रही है लेकिन वह अपने साम्राज्य को छोड़ना नहीं चाहता।

दावत में शामिल होने वालों पर खुफिया एजेंसियों की नजर

मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की उन लोगों पर कड़ी नजर है जिन्हें दाउद ने अपने जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया है। सुरक्षा एजेंसियों के पास 35 ऐसे लोगों की सूची पहले से ही है। इस सूची में यूएई के शाही परिवार के सदस्य और प्रभावशाली राजनयिक भी शामिल हैं। हालांकि डी कंपनी ने ऐसे किसी भी आयोजन से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button