पूर्व मंत्री ने फर्जी बताई कैबिनेट मंत्री की डिग्रियां
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कानपुर। कानपुर देहात के रसूलाबाद से विधायक व प्रदेश की सपा सरकार के कबीना मंत्री शिवकुमार बेरिया की डिग्रियां फर्जी होने का दावा किया गया है। ये आरोप बसपा शासन में राज्यमंत्री रहे सतीश पाल ने लगाया है। अब इसके लिए हाईकोर्ट जाने की तैयारी की जा रही है। पूर्व मंत्री ने पत्रकार वार्ता में दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि बेरिया जी ने वर्ष 2007 में बिल्हौर और 2012 में रसूलाबाद से विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान हलफनामों में गलत डिग्रियों की जानकारी दी है। उन्होंने वर्ष 1969 में लल्लू प्रसाद इंटर कालेज से हाईस्कूल करने की बात कही थी। जबकि आरटीआई में बोर्ड ने इस नाम के किसी भी परीक्षार्थी के न होने की बात कही है। वहीँ 1977 में डीएवी कालेज से स्नातक उत्तीर्ण करने की बात कही थी। जबकि उस वर्ष यह अनुक्रमांक किसी को आवंटित ही नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि जनसूचना अधिकार से जानकारी जुटाने वाले आशुतोष ब्रम्हचारी ने इसकी शिकायत राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है। यदि सरकार जाँच नहीं करती तो वह हाईकोर्ट जाकर सीबीआई जाँच की माग करेंगे। इस सम्बन्ध में मंत्री शिवकुमार बेरिया का कहना है कि सतीश पाल भू माफिया हैं। उनकी पार्टी के ही कुछ नेताओं का हाथ है। वह वकीलों से राय ले रहे हैं। वह सतीश पाल पर मानहानि का दावा करेंगे।