फीचर्डराष्ट्रीय

पूर्वोत्तर रेलवे का ईद के मौके पर स्पेशल ऑफर

गोरखपुर : ईद के मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड को देखते हुए हावड़ा और नौतनवा के बीच एक जोड़ी विशेष गाडी के संचलन के अलावा सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 13 फेरों में करने का निर्णय लिया है। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 03067 हावड़ा-नौतनवा विशेष गाड़ी 24 जून को हावड़ा से 22:50 बजे प्रस्थान कर बण्डेल, वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर तथा आनंदनगर स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन नौतनवा 22:30 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में गाडी संख्या 03068 नौतनवा-हावड़ा विशेष गाड़ी 25 जून को नौतनवा से 23:45 बजे प्रस्थान कर उन्ही स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन हावड़ा 20:15 बजे पहुंचेगी। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए गाडी संख्या 07091/07092 साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 13 फेरों के लिए करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04, 11, 18, 25 जुलाई, 01, 08, 15, 22, 29 अगस्त तथा 12,19, एवं 26 सितम्बर को सिकंदराबाद से 21:40 बजे प्रस्थान करके काजीपेट, रामागुंडम, मनचेरियल, बल्लारषाह, सेवाग्राम, नागपुर, बेतुल, इटारसी, पिपरिया,जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर , इलाहाबाद, ज्ञानपुर , वाराणसी ,मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढी तथा बैरगनिया स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन रक्सौल 18.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा मे 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07, 14, 21, २8 जुलाई, 04, 11, 18, 25 अगस्त तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 सितम्बर को रक्सौल से 12:45 बजे प्रस्थान कर उन्ही स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन सिकंदराबाद 06:55 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में एसएलआर के दो, स्लीपर श्रेणी के 12, वातानुकूलित -शयनयान टू टीयर का एक तथा वातानुकूलित -शयनयान थ्री टियर के 3 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button