राष्ट्रीयव्यापार

पेट्रोल 1.82 रुपये सस्ता, डीजल 57 पैसे महंगा

petropनयी दिल्ली। एक ओर पेट्रोल की कीमतों में एक महीने के अंदर दूसरी बार कटौती से लोगों को राहत मिली है तो वहीं डीजल के मूल्य में 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे रोजमर्रा की चीजों की महंगाई बढ़ सकती है। यह घट बढ़ आज मध्य रात्रि से प्रभावी हो जाएगी। पेट्रोल की कीमतों में 1.80 पैसे की कमी की गई है जिसमें वैट शामिल नहीं है जबकि डीजल की कीमतों में वैट सहित 57 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने पिछली बार 14 अगस्त को पेट्रोल की कीमतों में 2.18 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। इससे पहले अप्रैल मध्य में इसकी कीमतें कम की गई थीं। इस तरह से पेट्रोल की कीमतों में इस साल तीसरी बार कमी की गई है। तेल विपणन क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.33 रुपये प्रति लीटर थी जो आज की कमी के बाद 68.51 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। कंपनी ने बताया कि डीजल की कीमतों में वैट सहित 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में यह 58.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद पेट्रोल की कीमतों में यह तीसरी कटौती है। सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल के मूल्य निर्धारण को प्रशासनिक नियंत्रण से मुक्त कर दिया था और उसके बाद से इसकी कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा की जाती है और घटबढ़ होती है लेकिन अकसर इसमें वृद्धि ही होती है। सरकार ने जनवरी 2०13 में डीजल पर सब्सिडी समाप्त करने के उद्देश्य से इसकी कीमतों में प्रति महीने 50 पैसे की बढ़ोतरी करने की छूट तेल विपणन कंपनियों की दी थी। उसके बाद से हर महीने डीजल की कीमतों में वृद्धि की जाती है। इस बढ़ोतरी के बाद तेल विपणन कंपनियों को डीजल पर 1.33 रुपये प्रति लीटर का नुकसान होगा। इस कटौती के बाद देश के चार महानगरो में पेट्रोल की कीमत इस प्रकार हो जाएगी

Related Articles

Back to top button