राष्ट्रीय

सौरव गांगुली की पत्‍नी की कार का एक्‍सिडेंट, बाल-बाल बची

dona-ganguly-sourav-gangulyगोड्डा. झारखंड भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली की पत्‍नी एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं. कोलकाता के बेहाला चौरास्ता के नजदीक शुक्रवार को सामानों से लदा एक ट्रक सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली की कार में टक्कर मार दी.

टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि डोना की कार संतुलन खोकर बीच सड़क पर ही काफी दूर तक लहराती चली गई. कार को काफी नुकसान पहुंचा है.

परिवार के लोगों का कहना है कि डोना गांगुली अपनी बेटी साना को स्कूल से लाने के लिए मर्सीडीज बेंज से जा रही थीं, उसी दौरान जेम्स लोंग सरणि के पास यह हादसा हुआ. सूत्रों ने कहा कि सामानों से लदा एक ट्रक पीछे से आया और उसने कार में टक्कर मारी.

सूत्रों ने कहा कि गांगुली बाल बाल बच गयीं. उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची. लेकिन उनकी कार को नुकसान पहुंचा. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में ठाकुरपुकुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने कहा कि ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है और ट्रक जब्त कर लिया गया है.

मालूम हो कि सौरव गांगुली और डोना ने लव मैरिज की थी. डोना अंतरराष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त नृत्यांगना भी हैं.

 

Related Articles

Back to top button