लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा साधन है मेट्रो परियोजना। यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। शनिवार को लखनऊ में इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। नार्थ साउथ कारीडोर के आठ कि0मी0 लम्बे ट्रंसपोर्ट नगर से चारबाग तक के पहले चरण का निर्माण कार्य दिसम्बर, 2016 में पूरा होगा। इस पर लगभग 2,000 करोड़ रूपए की लागत आएगी। राजधानी के बाद नोएडा, गाजियाबाद भी मेट्रो से जुड़ेगें। राजधानी लखनऊ में मेट्रो से विश्व स्तरीय यातायात की सुविधा मिल सकेगी। आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। समाजवादी सरकार ने सुरक्षित एवं आरामदायक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 13 बड़े शहरों में रेडियों टैक्सी योजना शुरू की है। सेवा प्रदाता को टेलीफोन किए जाने पर किसी भी समय एवं स्थान पर टैक्सी को बुलाया जा सकेगा। पर्यावरण की दृष्टि से साइकिल ट्रैक भी बन रहे है। इन सब सुविधाओं का लाभ सभी नागरिकों को मिलेगा और प्रदेश में खुशहाली बढ़ेगी। लेकिन शायद विपक्षी प्रदेशवासियों के खुशहाल होने से खुश नहीं हैं इसलिए वे बराबर समाजवादी सरकार की आलोचना करते रहते हैं।