व्यापार
फ्लिपकार्ट की हो जाएगी स्नैपडील, निवेशकों ने दी मर्जर को अपनी मंजूरी
ऑनलाइन रिटेलर कंपनी स्नैपडील जल्द ही फ्लिपकार्ट का हिस्सा हो जाएगी। इसके लिए सॉफ्टबैंक ने स्नैपडील में निवेश करने वाली दूसरी बड़ी कंपनी नेक्सस वेंचर्स पार्टनर (एनवीपी) ने इस सौदे को अपनी हरी झंडी दे दी है।सॉफ्टबैंक ने कहा कि दोनों निवेशक कंपनियां इस बात पर राजी हो गई कि स्नैपडील को बेच दिया जाए। दोनों कंपनियां फ्लिपकार्ट के साथ इस हफ्ते के भीतर टर्म शीट पर अपने दस्तखत करेंगी, जिसके बाद इसके अधार पर स्नेपडील को अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: अगर ये दस्तावेज जमा नहीं किए हैं तो बंद हो सकता है आपका….
ये भी पढ़ें: शुरू हुई ऐमेजॉन की ग्रेट इंडियन सेल, मिले रहे बेहतरीन ऑफर
स्नैपडील के फाउंडर को मिलेंगे 2.5 करोड़ डॉलर
डील के मुताबिक स्नैपडील के प्रत्येक फाउंडर को 2.5 करोड़ डॉलर मिलेंगे, वहीं नेक्सस को 10 करोड़ और कालारी को 7-8 करोड़ डॉलर मिलने की संभावना है। स्नैपडील का फरवरी 2016 में जो मूल्यांकन किया गया था, उसके मुताबिक कंपनी की कुल वैल्यूएशन 650 करोड़ डॉलर आंकी गई थी। अब इसकी वैल्यूएशन करीब 100 करोड़ डॉलर है। इससे पहले सॉफ्टबैंक ने कहा था कि पिछले वित्त वर्ष में उसे स्नैपडील के निवेश में 100 करोड़ डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था। अभी सॉफ्टबैंक के पास कंपनी में 30 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं नेक्सस 10 फीसदी और कालारी के पास 8 फिसदी हिस्सेदारी है।