राष्ट्रीय

बवाना उपचुनाव : मतदान कम, परेशान दल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन चुका बवाना उपचुनाव में हुई कम वोटिंग से सभी राजनीतिक दल परेशान हैं। पार्टियों का मानना है कि इस उपचुनाव में किस की जीत होगी यह अनुमान लगा पाना संभव नहीं। बुधवार को सुबह से ही लोगों में मतदान के प्रति रूझान नहीं दिखा। उपचुनाव में शाम छह बजे तक महज 45 फीसदी तक ही मतदान हो पाया। दिल्ली चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक महज 5.59 फीसदी ही मतदान हुआ। दोपहर में कुछ तेजी दिखी और दोपहर एक बजे बढ़कर मतदान 27.31 फीसदी पर पहुंचा।

शाम तीन बजे तक मतदान में तेजी रही और शाम पांच बजे तक मतदान बढ़कर 43.36 फीसदी पहुंच गया। लेकिन अंतिम एक घंटे में मतदान काफी धीमा रहा। इस दौरान महज डेढ़ फीसदी ही मतदान हुआ। अधिकारी ने बताया कि मतदान खत्म होने तक 45 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि सुबह मॉक मतदान के दौरान पांच बीयू और पांच सीयू ईवीएम मशीन बदली गई। इसके अलावा 34 वीवीपेट मशीन भी बदली गई। मतदान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण एक बीयू, एक सीयू, 17 वीवीपेट मशीन बदला गया। उन्होंने कहा कि बवाना के किसी भी पोलिंग स्टेशन से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। बता दें कि बवाना विधानसभा क्षेत्र में 294282 मतदाताओं के लिए 379 पोलिंग स्टेशन 67 जगहों पर बनाए गए थे।

Related Articles

Back to top button