स्पोर्ट्स

बास्केटबाल को गंभीरता से लें भारतीय युवा : सतनाम सिंह भामरा

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ satnam_650x488_61454725325मुंबई: नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) के लिए खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा ने शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों से अपील की है कि वह खेल को गंभीरता से लें और अमेरिका में होने वाले मशहूर टूर्नामेंट में हिस्सा लें। सात फुट दो इंच लंबे सतनाम को एनबीए में डलास मावेरिक्स ने खरीदा था। वह इस समय टेक्सास लीजेंड्स के लिए खेल रहे हैं।

सतनाम ने शुक्रवार को भारतीय पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मेरे लिए एक मंच है यह बताने का कि भारत से भी कोई विश्व की सबसे बड़ी लीग में खेल सकता है। मैं यहां खेल कर खुश हूं। मेरी कोशिश आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की है।

उन्होंने कहा कि भारत में बास्केटबॉल को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है। मेरी कोशिश वहां बास्केटबाल को बढ़ाने ओर खिलाड़ियों की मदद करने की है ताकि वह बास्केटबाल खेलें।मुंबई: नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) के लिए खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा ने शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों से अपील की है कि वह खेल को गंभीरता से लें और अमेरिका में होने वाले मशहूर टूर्नामेंट में हिस्सा लें। सात फुट दो इंच लंबे सतनाम को एनबीए में डलास मावेरिक्स ने खरीदा था। वह इस समय टेक्सास लीजेंड्स के लिए खेल रहे हैं।

सतनाम ने शुक्रवार को भारतीय पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मेरे लिए एक मंच है यह बताने का कि भारत से भी कोई विश्व की सबसे बड़ी लीग में खेल सकता है। मैं यहां खेल कर खुश हूं। मेरी कोशिश आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की है।

उन्होंने कहा कि भारत में बास्केटबॉल को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है। मेरी कोशिश वहां बास्केटबाल को बढ़ाने ओर खिलाड़ियों की मदद करने की है ताकि वह बास्केटबाल खेलें।

 

 

Related Articles

Back to top button